देखें वीडियो: माशाअल्लाह, इस प्रधानमन्त्री को अच्छा लगता है अपने हाथों से इफ्तारी पैकिंग करना

शेयर करें

कनाडा के प्रधानमन्त्री जिस प्रकार से सर्वधर्म सम्मान की मिसाल क़ायम कर रहे हैं वो दुनिया के लिये मिसाल बनती जारही है, प्रधानमन्त्री का अपने हाथों से इफ्तारी पैकिंग करना किसी धर्म को सम्मान देना है और उनका मानना है कि दुनिया में लोगो की भलाई के लिए किया गया कोई भी काम छोटा नहीं होता है चाहे वो और अन्य लोगो के लिए छोटा काम लगे लेकिन हर कोई यही सोच रख कर काम करेगा तो इंसानियत का विकास कैसे होगा.

इसलिए कनाडा के राजा कहे जाने वाले प्रधान मंत्री ने खुद अपने हाथो से रोज़ेदार के लिए इफ्तार के खाने की पैकिंग की. और इस वीडियो में आप खुद देख सकते है की किस तरह कनाडा के प्रधानमंत्री बिना किसी शर्म के खुद ये काम कर रहे है और साथ ही अन्य लोगो भी इसी काम को करते देखे जा सकते है.

 

Comments

comments

  • TAGS
  • King Of Canada
  • इफ्तारी पैकिंग
  • इंसानियत का विकास
  • कनाडा के प्रधानमन्त्री
  • धर्म को सम्मान
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp