दूतावास ने जारी की एडवायजरी, बहुत बढ़ी मुश्किल हुई अब क़तर में रह रहे भारतीयों के लिए

शेयर करें

क़तर में कई सरे भारतीय लोग रह रहे थे जिसके लिए अब बहुत मुश्किल हो गया है वहां रहना सऊदी अरब के 6 समेत देशो के क़तर से राजनयिक संबंध ख़त्म कर दिए गए है जिसके कारण वहां रहने वाले भारतीय लोगो को अब बहुत मुश्किल हो गई है इतना होंने के बाद भी दूतावास ने इस संबंध में एक एडवायजरी जारी किया है एतिहाद और अमीरात एयरलाइंस ने क़तर के सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

और तो और कतर ने भी अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है और सऊदी ने कहा है कि कतर के साथ जमीन, समुद्र और फ्लाइट के जरिये कतर से कोई संबंध नहीं रखा जायेगा इन क़तर से अब कोई सम्पर्क नहीं है और तो और इसी बात पर अन्य देशो ने भी कतर के लिए ऐसी ही रुख अपना लिया है जो की इन के लिए ठीक नहीं है ऐसा होने के बाद वहां निवास कर रहे भारतीयों के लिए मुश्किल आ गई है.

दूतावास के अनुसार कहा जा रहा है की वे अब इस पुरे मामले पर नजर रखे है वे हर एक के कार्य पर नजर रख निगरानी कर रहे है और ये भी कहा की कतर में किसी भी भारतीय  को घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि एडवायजरी में कहा गया है की कतर के अधिकारी सब साथ मिलकर कतर के सभी भारतीयों के लिए रक्षा और सुरक्षा कर रहे है और उनके लिए कोई परेशानी नहीं होगी.

Comments

comments

  • TAGS
  • एतिहाद और अमीरात एयरलाइंस
  • दूतावास
  • भारतीयों
  • सरकार
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp