शेयर करें
जैसा की आप सभी लोग जानते है की ये महीना रमज़ान का महींना है ये मुसलमानो के लिए एक बहुत पाक महीना माना जाता है और और हमारे भारत देश में कई मुस्लिम लोग रहते है और जिन्हे हमारे भारतीय सविंधान के नियमो और अधिकारों के अनुसार किसी भी धर्म को मानने की आज़ादी दी गई है और यंहा सभी के साथ एक समान व्यव्हार किया जाता है.
और मुसलमानो को भी ये आज़ादी दी गई है जो इस देश के नागरिक है और इस बात पर राष्ट्रपति भी अमल करते है और राष्ट्रपति भवन की मस्जिद के खत्म क़ुरआन में शरीक हुए प्रणब मुखर्जी, माँगी दुआ. महामहिम श्री प्रणब मुखर्जी 11 जून 2017 को राष्ट्रपति भवन में स्थित मस्जिद में हो रही तरावीह के खत्म क़ुरआन के मौके पर तशरीफ़ ले गए, जहाँ पर उनका प्रोटोकोलिक तरीके से भव्य सुवागत हुआ और दुआ में शरीक हुए.
Comments
comments