देवबंदी और बरेलवी दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लोगो ने आपस में एक दूसरे की जमकर मारपीठ क्र डाली एवं एक दूसरे पर जमकर पथराव किये जिसके कारण कई लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया क्षेत्र के मोहम्मदपुरा इलाके में बुधवार की देर शाम एक ही वर्ग के दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसके चलते इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.हाजी जुबैर को डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया. इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए एहतियातन क्षेत्र में तीन थानों की फोर्स, पीएसी और क्यूआरटी तैनात की गई है. कोनिया क्षेत्र के मोहम्मदपुरा इलाके में स्थित बड़ी मस्जिद के पास अमीनुद्दीन उर्फ नाटे की पान की गुमटी है. रमजान शुरू होने के साथ ही रोजाना शाम में नाटे की पान दूकान के पास लोगोें की भीड़ इकट्ठा होती है। भीड़ में मौजूद रहने वाले बरेलवी और देवबंदी बड़ी मस्जिद को लेकर एक-दूसरे पर छींटाकशी करते हैं. बुधवार की शाम भी कुछ इसी तरह का माहौल था.इसी दौरान दो लोगोें ने एतराज जताते हुए नाटे के दूकान के पास की पटिया पलट दी जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई और देवबंदीव बरेलवी एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। माहौल सामान्य होने पर दोनों पक्षों के लोग आदमपुर थाने पर जुटे थे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामूली बात पर दोनों पक्ष भिड़े थे और अब समझौता करना चाह रहे हैं. शरारती तत्वों के साथ पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी. दोनों पक्षों से तहरीर मांगी गई है. माहौल बिगाड़ने के आरोपियों को चिह्नित कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश आदमपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है.
Comments
comments