शहर के तेज़ तर्राज अफ़सर मुहम्मद खान को उनकी ख़िदमात के लिए सुन्नी मरकज़ दारुल उलूम गरीब नवाज़ आगरा की जानिब से ख्वाजा गरीब नवाज़ अवार्ड से सम्मानित किया है।
इस मौके पर मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि में मुकामी तौर पर लखनऊ का हूँ, आगरा शहर में मेरी पहली पोस्टिंग मिली है। यहाँ पर आने के बाद यहाँ के लोगो का जो प्यार हासिल हुआ वोह कबीले तारीफ़ है, यहाँ पर में जब डी एस पी ट्रेफ़िक था उस वक़्त लोगो और मेरे स्टाफ मेरी काफी मदद की जिससे जिससे शहर के ट्रेफिक में काफ़ी सुधार आया।
मौजूदा वक़्त में डी एस पी पिनाहट में तैनाती मिली है, में अपनी जानिब से पूरी कोशिश करता हूँ, कि अवाम या साथियों को किसी किस्म की कोई परेशानी मेरी वजह से हो।
अवार्ड देते हुए मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी ने कहा कि मुहम्मद मोहसिन खान नौजवानो के लिए मिसाल बने, इसके लिए दुआ करते है, खान साहब की मौजूदा वक़्त की काविशों की वजह से मदरसा सुन्नी मरकज़ दारुल उलूम गरीब नवाज़ ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अवार्ड के लिए मुन्तख़ब किया है। इस मौके पर हाफिज मुमताज़, कारी शमशेर बरकाती, दीगर लोग मौजूद थे।
Comments
comments