-
3.8KShares
दुनिया भर में इस्लाम और अल्लाह के बन्दों से नफरत करने वाले लोग पैगम्बर मोहम्मद का मज़ाक उड़ाने में या उनकी शान के खिलाफ लिखने, बोलने में जरा सा भी परहेज़ न करते हों.
लेकिन ऐसे लोगों की भी जहाँ की कोई कमी नहीं है जिनका मजहब तो इस्लाम नहीं पर फिर भी दिल में नबी की तस्वीर और जेहन में उनकी कही बातों को रखते हैं.
कुछ दिन पहले की ही बात है जब एक ऑस्कर अवार्डी अमेरिकन डायरेक्टर ने क़ुरान की आयतें एक बड़े फंक्शन में सुना कर सभी की आँखें नम कर दी थीं या यूँ कहें कि आँखें खोल दी थीं।
इसके इलावा जानी मानी हॉलीवुड अदाकारा और मॉडल लिंडसे लोहान की भी तस्वीर सामने आई जिसे उन्होंने कुरान की आयत के लिख कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था।
और अब बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी ने भी पैगम्बर मोहम्मद की शान में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि “जहाँ तक मैंने पैगम्बर साहब की ज़िन्दगी और हरफ़ (शख्शियत) को समझा है उस से मैं यह कह सकती हूँ कि वो दुनिया के इतिहास के सबसे नेक दिल और बेहतरीन इंसान थे“
Comments
comments