शेयर करें
-
1Share
हदीस ; हजरत अनस बिन मालिक रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी करीम रसूलुल्लाह सल्ल0 ने इरशाद फ़रमाया
तर्जुमा ; कयामत के दिन मुसलमानो में से सबसे ज़्यादा दुखियारे को पेश किया जाएगा और उसके लिए हुक्म होगा कि इसको जन्नत में एक बार घुमा दो ।
चुनाँचे एक बार जन्नत में घुमाया जाएगा । फिर उससे पूछा जाएगा ; क्या तूने (दनिया ,कब्र वगैरह में ) कभी कोई तकलीफ़ देखी थी ?
वह (जन्नत को देखने से अपने तमाम दुख-तकलीफ़ भूल जाएगा और ) कहेगा ,कभी नहीं ।
अल्लाह हम सबको नेक करना करने की तोफीक अता फरमाये , और दीन के रस्ते पर चलने वाले बनाये , और बुरे कामो से बचने की हिम्मत और ताकत अता फरमाये , आमीन सुम्मा आमीन
Comments
comments