हिन्दू समुदाय के पूरे गांव भर ने इस्लाम अपनाया, वीडियो हुआ वायरल- देखें और शेयर करें

शेयर करें

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरा का पूरा गांव जो कि हिंदू समुदाय का है और इनकी संख्या लगभग 250 से भी ज्यादा है. इस पूरे हिंदू समुदाय के गाँव ने जिनमे पुरुष और महिला, और युवा शामिल हैं समेत इस्लाम को अपना लिया है.

इन लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस्लाम अपनाने के लिए किसी ने उकसाया और न ही किसी भी तरह का हम लोगों पर दवाब है हम लोगों ने स्वेच्छा से इस्लाम अपनाया है और ऐसा हमने इस्लाम के सन्देश को अच्छी तरह से समझने के बाद ही यह फैसला किया है.

सोशल मीडिया में आजकल और पिछले काफी समय से जब रतिया फैली हुई है कि इस्लाम तलवार के जोर पर आया लेकिन इस तरह से और भी कई सबूत हैं जिसमें लोगों ने अपनी स्वेच्छा से सलाम कुबूल किया है और देश-विदेशों में इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

दरअसल इस्लाम ऐसी कभी इजाजत ही नहीं देता कि आप किसी से जबरदस्ती करके उसको इस्लाम में घसीट कर ले आओ, वह केवल अच्छाई का संदेश देता है, और इस के नाते उसके अनुयाई हूं उसको इस्लाम कबूल करने की दावत देते हैं इसके बाद फैसला सामने वाले पर होता है कि वह क्या चाहता है वैसे इस्लाम फैलने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण यह भी है की शांति और भाईचारा और मिल जुलकर रहना सिखाता है.

इसके अलावा और भी बहुत बातें हैं जो यहां इस सोच में बताना संभव नहीं है सबसे मुख्य बात तो आप इतना ही समझ लीजिए कि अगर आप अपने पेट भर कर खाना खा लिया और आपका पड़ोसी भूखा सो गया तो उसका पाप आपको लगेगा अब आप समझ गए होंगे कि इस्लाम क्या संदेश देता है.  देखें वीडियो

आजकल लोगों ने सोशल मीडिया पर इस्लाम को आतंक से जुड़कर काफी बदनाम कर रहे हैं यह वो डरे हुए लोग हैं जिनको डर है कि कहीं हमारी जहर फैलाने वाली धार्मिक दुकान बंद ना हो जाए और लोग इस्लाम से जुड़ते हुए ना चले जाएं.

Comments

comments