दुनिया की पहली ऐसी मस्जिद, जिसको डिज़ाइन किया एक मुस्लिम महिला ने, जाने इसकी ख़ासियत

शेयर करें
  • 6.2K
    Shares

विश्व में पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने दिया मस्जिद को आकर. इस्तांबुल की सकीरिन मस्जिद जो साल 2009 में नमाज़ियों के लिए शुरू की गयी थी.

इस्तांबुल की यह मस्जिद विश्व की दूसरी मस्जिदों से अलग हैं. यह दुनिया की पहली ऐसी मस्जिद हैं जिसको किसी मुस्लिम महिला ने डिजाईन किया हैं.

विश्व में पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने दिया मस्जिद को आकार. इस्तांबुल की सकीरिन मस्जिद जो साल 2009 में नमाज़ियों के लिए शुरू की गयी थी. इस्तांबुल की यह मस्जिद विश्व की दूसरी मस्जिदों से अलग हैं.

तुर्की की रहने वाली ज़यनेप फ़दिलिओग्लु तुर्की की मशहूर आर्किटेक्ट है जिन्होंने सकीरिन मस्जिद को डिजाईन किया हैं.

मस्जिद के कंस्ट्रक्शन के समय उन्होंने इतिहासकारों और इस्लामिक जानकारों से भी मश्वरा किया था. ताकि मस्जिद को परम्परिक और एतिहासिक रूप से बनाया जा सके.

Comments

comments

  • TAGS
  • आर्किटेक्ट
  • इस्तांबुल की सकीरिन मस्जिद
  • ज़यनेप फ़दिलिओग्लु
  • तुर्की
  • मस्जिद डिज़ाइन की मुस्लिम महिला ने
  • महिला ने मस्जिद का नक्शा बनाया
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp