आबे ज़मजम की रहस्मय जानकारियाँ जानिए और इस खास वजह से कभी नहीं मैला होता…

शेयर करें
  • 8.1K
    Shares

जमजम 18 x 14 फुट और 13 मीटर गहरा कुंआ है जो 4000 साल पहेले शुरू हुआ. उस दिन से आजतक ये कभी भी सूखा नहीं उस दिन से आज तक इस पानी का जाएका कभी बदला नहीं.

कोई हरियाली या पेड़, पौधे इस कुएं में नहीं उगते. इसलिए ये पानी कभी मैला नहीं होता ना इस से कोई बीमारी होती है. यूरोप के बड़े बड़े लैब ने इस पानी का मुआयना किया और इस पानी को पीने के लिए सही बताया.

ये छोटा कुंआ लगभग 2 करोड़ लोगो को पानी पिलाता है. इस कुएं में ऐसी मोटरें लगाई गयी है जो हर सेकंड 8000 लीटर पानी खींचती है और ये दिन के 24 घंटे चलता रहता है.

ये इस कुएं की शान है की ये कुंआ वापस सिर्फ 11 मिनिट में फिर से भर जाता है. इस लिए इसके पानी का लेवल कभी कम नहीं होता.

सऊदी अरब का एक प्रसिद्ध और प्राचीन कुआं है – जमजम. न कभी इसका पानी सूखा और न खराब हुआ. मक्का के इस कुएं के पानी को आब-ए-जमजम कहा जाता है।यह पवित्र धर्मस्थल काबा के पास स्थित है.

दुनियाभर से हज और उमरा के लिए मक्का आने वाले लोग इसको पीते हैं और इनको इस पानी को लेकर कोई शिकायत नहीं रही. बल्कि ये इस पानी को बड़े चाव से पीते हैं और खुद को अधिक ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करते हैं.

Comments

comments