-
4.6KShares
पूरी दुनिया में जहां इस्लाम के नाम पर आतंक मचाया जा रहा है, अमेरिका की कोर्ट में एक मुस्लिम पिता ने अपने बेटे के कातिल को सिर्फ इसलिए माफी दे दी…। क्योंकि उनके मुताबिक….उनका धर्म कातिल को भी माफी देने में यकीन करने को कहता है।
ट्रे एलेक्जेंड्र रेल्फोल्ड नाम के कातिल को जैसे ही जज साहब ने 31 साल की सजा सुनाई तो मुस्लिम व्यक्ति ने उनके सामने मुखातिब होते हुए इस्लाम का हवाला दिया और अपने बेटे के कातिल को माफ कर दिया।
पिता ने कहा कि…. मैं अपनी तरफ से, मेरे लड़के की तरफ से, उसकी मा और मेरे भतीजे की तरफ से यह कतल माफ करता हूं।
सुनो….।
तुम हर किसी को एक तराजू में तौलना छोड़ दो ….।
क्योंकि ….।
यह दुनिया अगर इतनी खूबसूरत है और अभी तक जिंदा है तो उसकी वजह इस तरह के कुछ चुनिंदा लोग ही हैं।
तुमने उनके स्याह पहलू को खूब नमक मिर्च लगाकर दुनिया के सामने पेश किया पर उनके इस खूबसूरत और संवेदनशील पक्ष को कभी भी किसी के सामने आने नहीं देना चाहते…..।
क्योंकि ….।
तुम्हें शक है कि तुमने जो एक छवि बना रखी है कहीं वह धूमिल ना हो जाए ……।
कहीं लोग मुसलमान का अर्थ अच्छी सोच और विस्तृत सोच से ना जोड़ लें …..।
तुम पूरी दुनिया में उन्हें सिर्फ और सिर्फ एक बदनुमा दाग की तरह से ही दिखाना चाहते हो…..।
सुनो………………………।
किसी की अच्छाइयों को तुम नजर अंदाज तो कर सकते हो पर छुपा नहीं सकते ….।
क्योंकि….…।
सूरज को बादल कितना भी ढकें…. धूप अगर नहीं भी आ पाती है तो भी रोशनी तो रहती ही है………….।
मेरा दिल से नमन ऐसे पिता को जिसने अपने जिगर के टुकड़े को खोकर भी उस कातिल को गले लगाया…………।
Comments
comments