फिलिस्तीन-इसराइल विवाद में अब तक इसराइल के सैनिक फिलिस्तीनी लोगों को गिरफ्तार कर रहे थे, परन्तु अब इसराइल के सैनिक फिलिस्तीन के जानवरों को भी गिरफ्तार करने लगे हैं.
न्यूज़ साईट की खबरों के अनुसार इसराइल के सात क्रूर सैनिकों ने जेरुसलम में एक गधे को गिरफ्तार किया. कुछ समय तक हिरासत में लिए जाने के बाद, इस्राइली सैनिकों ने गधे को रिहा कर दिया, परन्तु बताया जा रहा है की गधे को बिना किसी कारण ही इसराइल के सैनिकों ने गिरफ्तार किया है.
मिडिल ईस्ट मॉनिटर की खबरों के मुताबिक इसराइल के सैनिक फिलिस्तीनियों को बिना कोई चार्ज लिए गिरफ्तार कर रहे हैं और उनकी संपत्ति को जब्त कर रहे हैं.
1947 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने एक शुरुआती फैसले में जब यहूदियों के लिए एक अलग देश की मांग पर मोहर लगाई, तब तत्कालीन फिलस्तीन को यहूदी और अरब इलाके में बांटकर यहूदी इलाके को इजरायल नाम दिया था।
दुनिया के तीन बड़े धर्मों इस्लाम, क्रिश्चियनिटी और यहूदी धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों वाले शहर यरुशलम को उसने फिलस्तीन और इजरायल, दोनों ही से अलग पहचान दी और इसके अंतरराष्ट्रीय प्रशासन का प्रावधान किया।
Comments
comments