-
5.1KShares
देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जहर घोला जा रहा है. जिसके चलते लोग खून के प्यासें हो चुके है. वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जो आज भी साझी विरासत और भाईचारे को कायम रखने में यकीन रखते है.
मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले जुड़ा है. जहाँ एलिया श्री विष्णुमूर्ती मंदिर के पुजारी मोहन राय ने जमीन का 12 सेंट मस्जिद के लिए दान कर दिया. जो कि उनकी जमीन का आधा हिस्सा है. गाँव के मुस्लिमों ने राय का शुक्रिया अदा किया है.
इस सबंध में राय ने कहा कि “मस्जिद मेरी संपत्ति के बिलकुल बराबर में है और मस्जिद कमेटी को इसका विस्तार करने के लिए जमीन की आवश्यकता थी. बेशक हमारे अलग-अलग धर्म है लेकिन हमारा एक ही भगवान है.
उन्होंने कहा, हम धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं कर सकते हैं और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. मुझे जो दिया है वो भगवान ने दिया है और मैं उसी का भाग दान में दे रहा हूं.
इस मामले पर बात करते हुए गांव के हुसैन दरीमी ने कहा “यह ओलेमुडोवू गांव के लोगों के लिए बहुत ही यादगार दिन था. प्रत्येक भारतीय को इस प्रकार की उदारता दिखानी चाहिए. हिंदू-मुस्लिम एकता से बढ़कर इस देश में कुछ नहीं है.
Comments
comments