तय्यब एर्दोगान के बढ़ते क़द से डरा अमेरिका-फिर शुरू करेगा वीज़ा सेवा

शेयर करें
  • 946
    Shares

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में तैनात तुर्की के नागरिक को गिरफ्तार किए जाने की घटना के बाद अमेरिकी दूतावास ने तुर्की के नागरिकों के लिए सामान्य वीजा सेवा दोबारा शुरू करने की गुरुवार को घोषणा की।

बता दे कि तुर्की ने अपने यहां आने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा सेवा बंद कर दी थी. तुर्की के अधिकारियों से आश्वासन मिलने और उसका पालन होने के बाद अमेरिका ने सामान्य वीजा सेवा शुरू करने की घोषणा की।

बता दे कि तुर्की में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी. नाटो सहयोगियों के बीच विवाद में अमेरिकी मिशन में काम करने वाले तुर्की के कर्मियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया था।

आपको बता दे कि अमेरिकी सरकार को अमेरिकी मिशन सेवाओं और उसके कर्मियों की देश में सुरक्षा के बारे में तुर्की की प्रतिबद्धता का फिर से आकलन करने के लिए मजबूर कर दिया है।

गैर आव्रजन वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो पर्यटन, चिकित्सकीय इलाज, कारोबार, अस्थायी कार्य या अध्ययन के लिए अमेरिका जाते हैं.

 

قالب وردپرس

Comments

comments