देखें विडियो: अपनी रोज़ी-रोज़गार में खैरो बरक़त के लिए ये दुआ है असरदार

शेयर करें
  • 10K
    Shares

वैसे तो रिज्क के लिए ढेरो वजीफे बताये जाते है लेकिन क्या आपको पता है की जुल हिज्जा के 10 दिन अल्लाह से रिज्क मांगने के लिए बड़े मकबूल होते है.

इन दिनों के बारे में कहा गया है की इन दिनों में अगर आप इन वजीफो को पढेंगे तो आप को साल भर की रोज़ी में ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी होगी और ज़ुल्हिज में फज्र की नमाज़ के बाद इन वजीफो को पढना है !

आज से तकरीबन 1400 सौ साल पहले एक शख्स मुहम्मद सo के पास हाज़िर हुए और फ़रमाया की मै बहुत गरीब हु मुझसे समाज ने निगाहें फेर ली है तो मुहम्मद स0 ने कहा की मलायका की तस्बीह पढ़ा करो तो उस शख्स ने कहा की मलायका की तस्बीह कैसे पढ़ते है !

तो हुज़ूर स० ने कहा की सुबह सादिक के बाद सूरज निकलने से पहले 100 बार ये पढ़ा करो ” सुभ्हानअल्लाहि व वबिहम्दी सुभ्हानअल्लाहिल अज़ीम ” ये सुन कर वो शख्स चला गया.

इसके बाद वह चंद दिनों बाद वापस आया जब हुज़ूर स० से उसकी मुलाकात हुई तो तब हुज़ूर स० ने उसका हाल चाल पूछा तो वो सहाबी कहने लगे की या अल्लाह के रसूल स० अल्लाह ने मुझे इतना रिज्क दिया की मेरे घर में रखने के लिए जगह ही नहीं है.

Comments

comments