-
5Shares
सोमवार को अपने एक दिन के दौरे पर बहरीन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहरीन के अल वदी पैलेस में शहजादे शेख सलमान बिन हमाद अल खलीफा और राजकुमार शेख खालिद बिन हमाद अल खलीफा से मुलाकात की.
उन्होंने राजकुमार खालिद को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की लिखी किताबें गिफ्ट कीं. ये किताबें नेहरू ने जेल में रहने के दौरान लिखी थीं. इनमें उनकी चर्चित किताब ‘भारत की खोज’ भी शामिल है.
Congress President Rahul Gandhi met Crown Prince of Bahrain Shaikh Salman bin Hamad Al Khalifa in Bahrain. He also met Prince Shaikh Khalid bin Hamad Al Khalifa at Al Wadi Palace and gifted him books written by former PM Nehru while in prison including Discovery of India. pic.twitter.com/4tHOxinVtW
— ANI (@ANI) January 8, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान राहुल अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. राहुल ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में भी हिस्सा लेंगे. जिसमे 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
Euphoric reception for Congress President Rahul Gandhi on his arrival at Kingdom of Bahrain. This is CP’s first foreign visit after his takeover. pic.twitter.com/zsGOaXnwCv
— Congress (@INCIndia) January 7, 2018
राहुल गांधी के बहरीन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया. जिसमे राहुल का एअरपोर्ट बड़ी जोरो के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों का हुजूम देखा गया.
قالب وردپرس
Comments
comments