बहरीन के शहजादों से राहुल ने की मुलाक़ात, नेहरू की किताबें दी तोहफें में

शेयर करें
  • 5
    Shares

 

rah in bah

सोमवार को अपने एक दिन के दौरे पर बहरीन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहरीन के अल वदी पैलेस में शहजादे शेख सलमान बिन हमाद अल खलीफा और राजकुमार शेख खालिद बिन हमाद अल खलीफा से मुलाकात की.

उन्होंने राजकुमार खालिद को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की लिखी किताबें गिफ्ट कीं. ये किताबें नेहरू ने जेल में रहने के दौरान लिखी थीं. इनमें उनकी चर्चित किताब ‘भारत की खोज’ भी शामिल है.

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान राहुल अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. राहुल ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में भी हिस्सा लेंगे. जिसमे 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी के बहरीन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया. जिसमे राहुल का एअरपोर्ट बड़ी जोरो के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों का हुजूम देखा गया.

قالب وردپرس

Comments

comments