हज़रत उमर रज़ी अल्लाहु अन्हु ने शराबी से पुछा बोतल में क्या छुपा रखा है,शराबी डर की वजह से बोला दूध का बोतल है,जानिये आगे क्या हुआ

शेयर करें
  • 6.8K
    Shares

कुरान पाक में शराब पीने को हराम कहा गया है इसी लिए शरीया कानून में शराब पीने से रोका गया है और शराबी के लिए सज़ा भीदी जाती।

इस्लाम के दुसरे खलीफा हजरत उमर रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु शराब पीने वालों के बहुत खिलाफ थे और शराबियों को सख्त सज़ा देते थे.एक बार आप एक रस्ते से गुजर रहे थे,सामने एक नौजवान शराब की बोतल लिए आ रहा था,हजरत उमर ने उससे पुछा तुम्हारे हाथ में क्या है|

उस नौजवान ने कहा आप के खौफ और सज़ा के डर से कहा मेरे हाथ में दूध का बोतल है.और अल्लाह ताला से दिल ही दिल में दुआ मांगने लगा कि या अल्लाह आज मुझे हजरत उमर के सामने उसवा होने से बचा ली आगे कभी शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा।

हजरत उमर रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु उस नौजवान से कहा मुझे भी दिखाओ,नौजवान ने डरते डरते उस बोतल को दिखाया तो उस उस बोतल की शराब दूध से बदल चुकी थी,उसके बाद उस नौजवान ने शराब पीने से तौबा कर लिया।
मुकशाफुल कुलूब पेज 27

Comments

comments