कासगंज: खून का बदला खून कह कर मुस्लिम युवक को गोली मारी- इलाके में तनाव

शेयर करें
  • 4.5K
    Shares

कासगंज: उत्तर प्रदेश शुक्रवार (26 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के कासगंज से गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में एक शख्श की मौत हो गई थी, उसके बाद से अभी तक इलाके का माहौल गरमाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू समुदाय के लोगों ने एक मुस्लिम यूवक को गोली मार दी है जिससे  कासगंज के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और शहर छाबनी में तब्दील है उसके बाबजूद एक बेगुनाह कार सवार मुस्लिम की भगवाधारियों ने गोली गोली मारी।

जानकारी के मुताबिक एक कार सवार मुस्लिम युवक कासगंज होकर अपने गंतव्य को जा रहा था। वह जैसे ही नदरई गेट पहुंचा तो भगवाधारियों ने दाढ़ी देकर उसकी कार को रोक लिया और उसे गोली मार दी।

समाचार लिखे जाने तक कोई इस युवक की मौत होने और कोई घायल होने की बात कहता रहा । युवक के नाम पते की पुष्टि नही हो सकी थी। कासगंज में हुए बवाल के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है।

Comments

comments