-
1Share
उत्तराखंड: काशीपुर में भीड़ के सामने ही एक युवती को कुछ युवकों द्वारा पीटे जाने के बाद उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गयी | युवकों द्वारा इस घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया गया |
घटना ऊधमसिंह नगर जिले के मंझरा इलाके में शनिवार को उस समय हुई जब युवती एक निर्माणाधीन इमारत में अपने भाई की तलाश में गयी थी | लड़की को अकेला देख कर 20 से अधिक युवकों के एक समूह ने उसे घेर लिया और उसकी बेइज्जती शुरू कर दी | विरोध करने पर युवकों ने उसे सेफ्टी टैंक में गिरा दिया और अश्लील हरकतें करने लगे | काफी देर तक लड़की चिल्लाती रही, आरोपी इंसानियत की हदें पार करते रहे और अलग-अलग एंगल से उसका वीडियो बनाया.
शुक्रवार शाम युवती की अश्लील क्लीपिंग सामने आने पर एक समुदाय के लोगों में रोष फैल गया | भीड़ ने पुलिस अफसरों का घेराव किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग की। मामले की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पीडि़त युवती की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया |
ये एक ऐसी घटना है जो हर भारतीय, हर मनुष्य को शर्मसार कर देगी! करीब दो दर्जन नामर्दों ने, एक युवती को घेर कर, उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जो आपको सोचने पर विवश कर देगा कि आखिर इस देश में न्याय-व्यवस्था है भी या नहीं!
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस विडियो में युवती के साथ जो व्यवहार हुआ है, उसे रोकने के लिए वहां खड़े नामर्दों में से कोई भी आगे नहीं आया!
यह घटना काशीपुर की है और बताया जा रहा है कि ऐसा, वहां सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए लिया गया है! हैवानों ने अपनी हैवानियत कैमरा में रिकॉर्ड तक कर दी और फिर विडियो को पुरे काशीपुर इलाके में फैला दिया!
Comments
comments