अल्लाह के रसूल फरमाते हैं कि तुम लोग सफेद लिबास पहना करो और इसीलिए क्योंकि…

शेयर करें
  • 9.2K
    Shares

अब्दुल्लाह बिन मसूद रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया वो शख्स जन्नत में नही जाएगा जिसके दिल में ज़र्रे के बराबर भी गुरूर या घमंड होगा. एक शख्स बोला हर एक आदमी चाहता है की उसके कपड़े अच्छे हो और उसके जूते अच्छे हों.

(तो क्या ये भी गुरूर में है ) आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह सुबहानहु खूबसूरत है और खूबसूरती को पसंद करता है, गुरूर या घमंड ये है की इंसान हक़ को नाहक़ बता दे और लोगो को हक़ीर समझे सही मुस्लिम, जिल्द 1, # 265 अम्र बिन शूएब रदी अल्लाहू अन्हु अपने वालिद से और वो उनके दादा से रिवायत करते हैं.

की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह सुबहानहु अपने बंदे पर अपनी नैमत का इज़हार पसंद करता है ( यानी अल्लाह सुबहानहु की तरफ से कोई नैमत अता की गयी हो तो उसको छुपाना नही चाहिए )

जामिया तिरमिज़ी, जिल्द 2, 723-सही समुरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम  ने फरमाया तुम लोग सफेद लिबास  पहना करो, अपने ज़िंदा लोगो को भी सफेद लिबास पहनाओ और मुर्दों को भी इसमें (सफेद कपड़े में) कफ़न दो , क्यूंकी ये सब लिबासो में बेहतरीन लिबास हैसुनन नसाई, जिल्द 3,1624-सही

 

Comments

comments