-
15.2KShares
इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहिद आफरीदी के फोटु वायरल होरहे हैं जिसमें वो अपनी ऐश औ इशरत वाली ज़िन्दगी को छोड़ कर एक आम इंसान की तरह तब्लीग़ में वक़्त गुज़ार रहे हैं।लाखो बार यह फोटु शोशल मीडिया पर लाखो फैन्स द्वारा पसन्द किया जा चुका है.
अल्लाह के रास्ते में दीन सीखने के लिये जाना बहुत नैक काम है,जमात तब्लीग़ की बरकत से हज़ारों नौजवान अय्याशियों और गुनाहों की दुनिया से तौबा करके सच्चे पक्के मुसलमान बन चुके हैं.
जुनैद जमशेद मरहूम की पूरी ज़िन्दगी पर अगर नज़र डाली जाए तो हैरत होगी कि कैसे एक गाने गाने वाला मॉडल नोजवान नाआत पढ़ने लगा और दाढ़ी टोपी लगाकर अल्लाह के रस्ते का दाई बन गया.
शाहिद अफरीदी का कहना है कि जमात में जाकर उनकी नमाज़ की दुरुस्त होगई उन्हें शर्म आई कि आधी ज़िन्दगी उनकी गलत तरीके से नमाज़ पढ़ते हुए गुज़र गई है देखिए वीडियो.
यह पोस्ट सीधा बिना किसी एडिट के हकीकत डॉट कॉम से ली गयी है.
Comments
comments