ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने किया हिजाब का समर्थन, कहा- इस्लामोफ़ोबिया से लड़ाई में मुस्लिमों का साथ देने के लिए सभी महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए

शेयर करें
  • 2.9K
    Shares

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डर बेलेन ने सभी मज़हब की महिलाओं से मुसलमानों का साथ देकर इस्लामोफोबिया से लड़ने की अपील की है। अलेक्जेंडर ने कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी लोगों का मौलिक अधिकार है।

उन्होंने कहा कि हर महिला को अधिकार है कि वह जैसा चाहे लिबास पहन सकती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि सभी मज़हब की महिलायें अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ स्कार्फ पहन सकती हैं। वान डर बेलेन ने एक स्कूली छात्रा से एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘अगर दुनियाभर में इसी तरह इस्लामोफ़ोबिया फैलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब हमें सभी मज़हब की महिलाओं से कहना पड़ेगा कि वह मुस्लिमों का साथ देने के लिए स्कार्फ़ पहनना शुरू कर दें। source

Comments

comments