शेयर करें
-
2.3KShares
ईरान में 2.60 अरब डॉलर के बैंक घोटाले में दोषी पाए गए अरबपति व्यवसायी महाफरीद अमीर खोसरावी को शनिवार को फांसी दे दी गई सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि महाफरीद को तेहरान के उत्तर में स्थित एविन कारावास में फांसी दी|
अमीर को सादेरात बैंक से ऋण लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया गया था ईरान क़ी सुप्रीम कोर्ट ने अमीर के मृत्युदंड को बरक़रार रखा था जिसके बाद उसे फांसी दी गई ईरानी मिडिया रिपोटों के अनुसार यह बैंक घोटाला 2007 में हुआ था|
इस मामले में कुल 39 प्रतिवादियों को दोषी ठहराया गया हैं इनमे से चार को मृत्युदंड को को आजीवन कारावास और शेष को 25 वर्ष तक के कारावास क़ी सजा दी गई हैं यह 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद से हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हैं|
Comments
comments