इस्लाम क़ुबूल करने के लिये परिवार सहित दारुल उलूम पहुंचा युवक, मच गया हड़कंप

शेयर करें
  • 5K
    Shares

देश में जब धर्म परिवर्तन की खबर आ जय तो सरे मीडिया और सोशल प्लेटफार्म पर चर्चाऐं गरम होने लगतीं हैं। अभी अभी एक ऐसी ही खबर आ रही है जिससे उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में हडकंप मच गया है।

हुआ यू की व्यवस्था से परेशान एक दलित शख्स आखिरकार पहुंच गया दारुल उलूम देवबंद जहाँ उसने उलमा को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पूरे परिवार सहित इस्लाम कुबूल करने की इच्छा जताई है।

इस परेशां पीड़ित युवक का कहना है की शासन प्रशासन की अड़चनों के चलते वह बीते शुक्रवार को धर्म परिवर्तन नहीं कर सका। इसलिए अब वह 17 फरवरी को परिवार के सदस्यों के साथ इस्लाम धर्म स्वीकार करेगा। पीड़ित युवक मुजफ्फरनगर के खांजापुर का रहने वाला है।

जिसका नाम सुदेश कुमार है, सुदेश शुक्रवार को दारुल उलूम पहुंचा और वहां उलमा से मुलाकात करते हुए मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी के नाम से एक प्रार्थना देते हुए परिवार समेत इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक पीड़ित सुदेश का प्रार्थना पत्र देखकर एक बार उलमा भी हैरानी में पड़ गए। हालांकि उन्होंने उसे समझाकर वहां से भेज दिया। सुदेश ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर उसकी करीब 400 गज जमीन पड़ी हुई है।

जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। सुदेश ने बताया कि इस मामले में पत्नी हरकौर देवी ने वाद भी दायर किया था। जिस पर अदालत ने 30 मई 2016 को उसके हक में फैसला सुना दिया, लेकिन उसके बावजूद आज तक उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिला।

सुदेश ने बताया कि इसके लिए उसने अधिकारियों के चक्कर भी काटे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उसने न्याय की मांग को लेकर बीते 5 फरवरी को मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में धरना देकर आत्मदाह की भी धमकी भी दी थी।

जिसके चलते उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। सुदेश का कहना है कि उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए वह अब 17 को परिवार समेत धर्म परिवर्तन करेगा। सोर्स: नेशनल दस्तक

Comments

comments