-
6KShares
अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम से पूछा गया की बेहतरीन औरत कौनसी है आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फ़रमाया वो औरत जिसको उसका शोहर देखे तो वो उसको खुश कर दे.
और जो हुक्म वो (शोहर) उसको दे तो वो उसकी फरमाबरदारी करे और अपने नफस और दौलत में उसके खिलाफ कोई काम ना करे| सुनन नसाई , जिल्द 2 , 1143 सही
आईशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है कि रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फ़रमाया जिसकी बेटियाँ हो और वो उनके साथ नेकी करे तो वो क़यामत के दिन जहन्नम से उसकी आड़ (protection) होंगी| सही मुस्लिम, जिल्द 6, 6693
आईशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है कि एक मिस्कीना (फकीर औरत) मेरे पास आई अपनी 2 बेटियों को लिए हुए मैने उसको 3 खजूरें दी उसने हर एक बेटी को एक एक खजूर दी और तीसरी खजूर खाने के लिए मुँह से लगाई इतने में उसकी बेटियों ने वो खजूर भी माँगी.
उसने उस खजूर के जिसको खुद खाना चाहती थी 2 टुकड़े किए मुझे ये हाल देखकर ताज्जुब हुआ, मैने जो उसने किया था रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम से बयान किया आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह सुबहानहु ने इस वजह से उसके लिए जन्नत वाजिब कर दी या दोज़ख से आज़ाद कर दिया. सही मुस्लिम, 6694
मलिक रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो दो बेटियों को पाले उनके जवान होने तक, क़यामत के दिन वो और मैं इस तरह से आएँगे और आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने अपनी उँगलियों को मिला कर बताया. सही मुस्लिम, जिल्द 6, 6695
Comments
comments