जब कोई बीमार होता तो अल्लाह के रसूल अपने कलमे की उंगली ज़मीन पर रखते और…

TheIslamicWorld

इस्लाम

आयशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की जब हम में से कोई बीमार होता या उसको कोई ज़ख़्म लगता तो रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम अपने कलमे की उंगली को ज़मीन पर रखते और ये फरमाते हुए उस (ऊँगली) को उठाते|

बिस्मिल्लही बितुर्बतु अर्दिना, बिरिक़ाती बादीना, लीयुशफा साक़िमुना, बिेइज़नी रब्बीना ( अल्लाह के नाम से, हमारे ज़मीन की मिट्टी , हम में से किसी के लुआब (सलाइवा) के साथ , इस से शिफा पाएगा हमारा बीमार, अल्लाह के हुक्म से.) सही मुस्लिम , जिल्द 5, हदीस 5719

इब्न अब्बास रदी अल्लाहू अन्हुमा से रिवायत है की नबी करीम सल-अल्लाहू अलैही वसल्लमने फरमाया शिफा तीन चीज़ों में है. शहद के शरबत में, पछना लगवाने में (यानी हिजामा में ) और आग से दागने में लेकिन मैने उम्मत को आग से दाग कर इलाज करने से माना फरमाया है| सही बुखारी, जिल्द 7, 5681

अबू हुरैरह रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जिस शख्स ने 17, 19 और 21 तारीख के दिन हिजामा करवाया तो उसमें हर बीमारी से शिफा है. सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 463-हसन

इब्न अब्बास रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने एहराम की हालत में अपने सिर में हिजामा करवाया , आधे सिर में दर्द की वजह से जो आपको हो गया था| सही बुखारी, जिल्द 7, 5701

Comments

comments