-
9.6KShares
मुआज़ बिन अनस रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया जिस शख्स ने कपडा पहनने के बाद ये कहा की.
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا الثَّوْبَ وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلاَ قُوَّة
अल्हम्दुलिल्लहिल-लज़ी कसानी हाज़ा अस-सौब, वा रज़क़नीही मीन गयरि हौवलिन मिन्नी वा ला क़ुव्वाह
(तमाम तारीफें अल्लाह के लिए है जिसने मुझे ये कपड़ा पहनाया, मेरी किसी ताक़त और क़ुव्वत के बगैर)
उसके अगले और पिछले गुनाह माफ़ कर दिए जाते हैं. सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 623-हसन
रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया ज़ैतून का तेल खाने में इस्तेमाल करो और उसको बालों में लगाओ क्यूंकी ये मुबारक दरख़्त से बना है. अल-सिलसिला-अस-सहिहा हदीस-874
Rasool-Allah Sal-Allahu Alaihi Wasallam ne farmaya Zaitun ka tel khane mein istemal karo aur usko baalo mein lagao kyunki ye mubarak darakht se bana hai. Al-Silsila-tus-Sahiha Hadees-874
رسول اللہ صلی اللہ علیہ وسلم نے فرمایا: زیتون كا تیل کھانے میں استعمال کرو اور اسے بالوں میں لگاؤ، كیو نكہ یہ مبارك درخت سے بنا ہے۔
अब्दुल्ला बिन अम्र रदि अल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूल अल्लाह सल-अल्लाहु अलैहि वसलम ने फरमाया मेरा हौज़ (क़ौसर) एक महीने की मुसाफत (यानि उसको पार करने के लिए एक महीना चलना पड़ता है) बराबर होगा, इसका पानी दूध से ज्यादा सफेद औए इसकी खूश्बु मुश्क से भी ज्यादा अच्छी होगी.
और इसके प्याले आसमान के सितारों के तादाद के बराबर होंगे जो सख्स इसमें से एक बार पी लेगा वो फिर कभी (मैदान-ए-महशर में) प्यासा ना होगा. सही बुखारी,जिल्द-8,हदीस-6579
Comments
comments