-
2.1KShares
अभी तक तो केवल मस्जिद पर लाउडस्पीकर बजाने से रोका जा रहा था लेकिन अब मस्जिद के आगे से निकल रही एक बारात जो दुल्हन को लेकर निकल रही थी तब सामुदायिक झगडा हो गया जिसमे 4 लोग घायल हो गए घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है|
झगडे होने पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लोकेशकुमार गौतम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा ने जाप्ते के साथ तनाव को शांत किया, लेकिन दोनों समुदाय के लोग क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों पर जमे रहे इससे तनाव की स्थिति रही|
यहाँ के हालात को देखते हुए शहर की इंटरनेट सुविधा शाम 4 बजे से चौबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई ये झगडा पुरानी टोंक के हीरा चौक में हुई हैं कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर डीजे बजाने से माना किया लेकिन डीजे बंद नहीं किये गए इससे दोनों समुदाय के युवाओं में झगड़ा हो गया और इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया।
गुस्साए लोगों ने जो देखा उसे फूंका
इस झगडे में युवा हथियार लेकर आमने सामने हो गए दूरी अधिक होने पर पथराव शुरू हो गया उन्होंने दो बाइक व एक घर में आग लगा दी वहीं एक कार समेत कई बाइकों में तोडफ़ोड़ कर दी एक मकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा लोगों के साथ मारपीट की|
Comments
comments