सऊदी अरब: मदीना में हुई ओलों की बारिश, मदीना में बरपाया कहर, अल्लाह रहम करे

शेयर करें
  • 4.3K
    Shares

इस समय बारिश का समय बिलकुल भी नहीं हैं लेकिन फिर भी शनिवार को सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीने में बर्फ के ओलों की बारिश हुई ये बारिश बहुत ही खतरनाक हुई थी इस बारिश के ओलों का अकार इतना बड़ा था कि आप एक हाथ में एक ही ओला ले सकते हो|

इस बारिश में कई गाड़ियों की छत और शीशे भी टूट गए और बारिश के समय सड़क पर वाहनों की आवाज ही बंद हो गई थी आसपास के लोगों को भी पता नहीं चल पा रहा था कि उन्हें आवाज दी जा रही हैं या नहीं यहाँ सिर्फ बारिश की ही आवाज आ रही थी|

 

इस ओलों की बारिश में बुनियादी ढांचे को काफी हद तक नुकसान हुआ मदीने में मूसलाधार बारिश के साथ ओले पड़े और तेज हवाएं चलीं मौसम विज्ञान और पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क करते हुए मदीना क्षेत्र में कक्षाओं को रविवार तक के लिए निलंबित कर दिया|

इस बारिश से कई अन्य क्षेत्र प्रभवित हुए हैं जैसे दाऊदमी, अल-बहा प्रांत आदि यहाँ शनिवार को आसमान में बादल छाये हुए थे सूरज भी लुका छुपी खेल रहा हैं रियाद क्षेत्र के सिविल डिफेंस के प्रवक्ता मेजर मोहम्मद अल-हम्मदी ने जनता से अपील की कि बारिश में निकलने के दौरान सुरक्षा निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन किया जाए|

Comments

comments