-
12KShares
अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह ﷺ के सामने एक शख्स ने एक औरत का ज़िक्र किया की या रसूल-अल्लाह ﷺ फ़लाह औरत रात को क़याम करती है और दिन को रोज़ा रखती है और (घर का) काम भी करती है और सदक़ा भी देती है.
लेकिन अपनी ज़ुबान से पड़ोसियो को तकलीफ़ देती है तो आप ﷺ ने फरमाया उसमें कोई खैर नही वो दोज़ख़ वालों में से है, फिर उस शख्स से ने एक दूसरी औरत के बारे में कहा की फ़लाह औरत सिर्फ़ फ़र्ज़ नमाजें पढ़ती है और (पनीर के टुकड़े) सदक़ा करती है लेकिन अपनी ज़ुबान से किसी भी शख्स को तकलीफ़ नही पहुंचाती तो रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया ये जन्नत वालों में से है.
अल-सिलसिला अस-सहिहा – 449
मसनद अहमद 2/440 -सही
रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स मेरी तरफ झूठ मंसूब करता है (यानी मेरे नाम से झूठी बात बयान करता है) तो उसके लिए जहन्नम में एक घर बनाया जाएगा
मसनद अहमद – जिल्द 3, # 297 -सही
अल-सिलसिला- अस-सहिहा – 2444
अली रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मुझ पर झूठ ना बोलो क्यूंकी जो मुझ पर झूठ बोलेगा वो जहन्नम में दाखिल होगा. सही बुखारी , जिल्द 1 , 107
Comments
comments