सऊदी जा रहे लोगों के लिए ये जान लेना बहुत ज़रूरी है, POE और इमीग्रेशन क्या है और कैसे कराएँ

शेयर करें
  • 6.4K
    Shares

जिस  दिन से मैंने इमीग्रेशन poe वाली न्यूज़ डाली तो बहुत लोगो ने पूछा के आखिर ये है क्या और इसे कहाँ पर कराए और कैसे कराएँ . तो इसके मैं आपको दो तरीके बताता हूँ एक तो ये है के आप POE के ऑफिस जाएँ जिनके Address मैं आपको कमेंट बॉक्स मैं देदुँगा अगर आप वहां पर कराते हैं.

इस न्यूज़ को दुसरो तक ज़रुर पहुंचाए ताकि सबको पता चल सके

तो आपका बहुत कम खर्च आएगा आपका वहां पर सिर्फ 200 रुपया फीस लगेगी लेकिन उसके लिए आपको कुछ कागजात की ज़रूरत पड़ेगी जिनको मंगाने मैं आपको दिक्क़त होगी. POE ऑफिस वाले आपसे ऑनलाइन अग्रीमेंट लैटर मांगेंगे कफील का और कफील का पताका शुरा का नंबर और डिमांड लेटर तो इतनी चीज़े मंगाना आपके लिए नामुमकिन सा होगा.

तो आप ज्यादा परेशान ना होते हुए पास के एजेंट से मिले और उससे काम कराले वो पैसे थोड़े ज्यादा लेगा लेकिन आपका काम करादेगा. याद रहे जब आप एजेंट से बात करें तो उससे कहें की अगर मैं वापिस आया तो टिकट के पैसे भी वापिस देगा और जो काम मैं लगेंगे वो भी.

ईमीग्रेशन के मुआमले मैं लोगो को इतना नुकसान हो चूका है जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता कुछ लोगो को ये आज भी फेक ही लगता है लेकिन मैं आज आपको कुछ ऐसे लोगो की कहानी बताउंगा जो एयरपोर्ट से निकल कर वापिस घर आये है.

और उनमे से कुछ लोग ऐसे है जिनका दोबारा टिकट लेने का हिसाब भी नहीं है। ये बात है 13 फ़रवरी की कुछ लोग हंसी ख़ुशी छुट्टी काटकर सऊदी अरब जा रहे थे. और तीसरा तरीका है के आप दिल्ली एयरपोर्ट से ना जाकर मुंबई एयरपोर्ट से जाएँ क्यों की ये सारी परेशानियाँ दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही है.

हमारे एक साथी ने बताया के उसके दो दोस्त दिल्ली से जा रहे थे और उनको वापिस करदिया गया फिर उन्होंने मुंबई का टिकट लिया और वहां से आराम से निकल गए. मैं सिर्फ आपसे इतना कहना चाहूँगा के भाई आप बहुत ज्यादा ख्याल रखें वरना आपको दिक्क़त हो सकती है मैं बार बार इसलिए ही कहता हूँ क्यों की हम नहीं चाहते किसी का नुकसान हो.

उन लोगो के चक्कर मैं ना आये जो पोस्ट पर सिर्फ इसलिए आते हैं के उस न्यूज़ को फेक लिखें और चले जाएँ क्योंकि उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है नुकसान सिर्फ आपका होगा. इसीलिए इंडियन सर्कार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कागज़ लगाया हुआ है जिसकी फोटो हम आपको जल्दी पेश करेंगे ताकि फेक कहने वालो के मुंह पर जूता लगे!

बहुत अहतियात रखिये , और इस न्यूज़ को दुसरो तक ज़रुर पहुंचाए ताकि सबको पता चल सके !

Poe office address

The POE offices in India are situated at the following places:

1 Jaisalmar House,Canteen Block,Man Singh Road,New Delhi
Tel No. 011-2338 2472 6 8th Floor,Chandra Vihar Complex,
Opp. Exhibition Ground, M.J. Road,Hyderabad.

2 Building “E” Khira Nagar,S.V. Road, Santacruz (West) Mumbai-400 054
Tel No. 022-2614 7393 7 Suganth, 24/846 (I),Thycaud,Trivandrum-695 014 Tel No. 0471-2324835

3 Room No. 116 A Wing, 3rd MSO Building, DF Block,Salt Lake, Kolkata-700 064 Tel No. 033-2334 3407 8 Kendriya Sadan,5th Block, Ground Floor,Sector-9-A,ChandigarhTel No. 0172-2741790

4 Tamil Nadu Housing Board Complex,Ashok Nagar,Chennai-600 083Tel No. 044-2489 1337 9 Mercy Estate,4th Floor, Ravi Puram,MG Road,Cochin-682015,Tel Phone. No. 0484-2360187

5 Hall No. 3,RIICO CFC Building,Sitapura Industrial Area Sitapura, Jaipur-302022

Comments

comments