सऊदी में फंसी है भारत की ये लड़की, विडियो बनाकर मांगी मदद, सिर्फ शेयर करके मदद करें !

शेयर करें

हैदराबाद की एक लड़की सऊदी अरब में फंसी हुई है, वह उसको बंदी बना के रखा हुआ है और पिछले 10 महीने से तनखा भी नहीं दे रहा है कफील. इकामा भी नही बनवाया… २ महीने से बीमार है. डॉक्टर के पास नहीं ले जा रहा है.

इस विडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें जिससे इस भारतीय लड़की को कोई भला आदमी मदद दिल सके…आपने कई ऐसे भारतीय लोगों के इंटरनेट पर वीडियो देखे होंगे जो सऊदी अरब में शेखों के जंगल में जाकर फस जाते हैं और वहां से वापस लौटने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

यह ऐसा ही कुछ एक हैदराबाद की लड़की के साथ हुआ जिसे अच्छी नौकरी का लालच देकर कोई शक्स जिस लड़की को झांसे में लेकर मुंबई से सऊदी अरब के जद्दा में भेज दिया अब वहां इस लड़की की तबीयत पिछले 2 महीने से खराब है.

इसका मालिक ना तो वैसे खाना पीना टाइम से देता है और ना ही दवा खाने ले जाकर इसका इलाज करवा रहा है दोस्तों इस लड़की की हालत बहुत खराब है मेरी आप लोगों से अपील है ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर करें जिससे इस बहन की मदद करने के लिए कोई संगठन आगे आ जाए.

Comments

comments

  • TAGS
  • गली न्यूज़ ने की बात
  • मदद की लगाई गुहार
  • लालच के चक्कर में हुआ
  • सऊदी जाकर फसी मुलिम लड़की
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp