हर पल अल्लाह का शुक्र अदा किया करो जो हर चीज़ देता है खुशी से , कहता नहीं किसी से !

शेयर करें
  • 6.1K
    Shares

खुदा ने इंसान को यानि हमे हर वह चीज़ अता की जो हर किसी को नहीं मिलती जैसे की किसी को हाथ नहीं दिये ,किसी को पैर नहीं दिये ,किसी को आखों की रोशनी नहीं दी ,किसी को कानों से मोहताज़ किया ,किसी को दिमाग से मोहताज़ बनाया और न जाने कितनी चीज़ों से मोहताज़ बनाया मगर बहुत इंसानो को यह सब चीज़ें दी।

खुदा का जितना शुक्र किया जाये उतना कम है। हमे हर वक़्त खुदा को याद रखना चाहिए। इंसान को खुदा ने इस दुनिया में इसलिए पैदा किया ताकि हम उसकी इबादत कर सके ,उसकी तारीफ कर सके और नबियों के बताये हुए रस्ते पर चल सके और जो काम उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में किये उसी तरह हम भी अपने काम कर सके।

हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमे ज़िन्दगी गुज़ारने का जो तरीका बताया उस पर अमल करना चाहिए। पाँच वक़्त की नमाज़ दिल से खुदा की रज़ा के लिए रोज़ाना पढ़नी चाहिए। हर एक वह तरीका जो हमारे नबी ने अपनी ज़िन्दगी में अपनाया उस पर अमल करना चाहिए।

हमे दुनिया में रहने के लिए मेहनत करके हलाल रोज़ी कमानी चाहिए और अपने आप और अपने घर वालो को हलाल रोज़ी ही खिलानी चाहिए।
अगर हम लोग ऐसा करते हैं तो हमारी दुनिया की ज़िन्दगी भी अच्छी होगी और आख़िरत भी बहुत अच्छी होगी।

Comments

comments