(23 अप्रैल): उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ बहुमत से सरकार बनाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन कुछ हिन्दूवादी संगठनों के गुंडे इन सारी नसीहतों को ठेंगे पर ऱख रहे है
कल ही नए डीजीपी सुलखान सिंह ने कुर्सी संभाली। गुंडों पर कार्रवाई के दावे किए और कल ही उनकी पुलिस पर ही कुछ संगठनों ने हमला कर दिया। थप्पड बरसाए, गाड़ियां जला दीं और थाने पर हमला कर दिया।
वे सभी संघ प्रचारक समेत नौ लोगों को, जो डकैती के मुकदमे में जेल में बंद थे, छुड़ाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हवालात का ताला तोड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं, नाकाम रहने पर दारोगा को पीटा और उनका पिस्टल छीनकर उनकी बाइक में आग लगा दी।
दरअसल, फतेहपुर सीकरी निवासी मुवीन और रिजवान नाम के दो लोगों के साथ शुक्रवार को कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद मुवीन के परिजनों ने संघ प्रचारक विक्रांत फौजदार, सागर चौधरी, ओमी समेत नौ लोगों के खिलाफ डकैती और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया था।