1000, 500 रुपये के कब्रिस्तान में फेंके नोट, मौके पर पहुंची हद से ज़्यादा भीड़

0
शेयर कीजिये

५०० और 1000 के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद, सोशल मीडिया पर इन नोटों को रद्दी के बराबर बताते हुए हंसी-मजाक चल रहा है।
लोग इससे जुड़ी अलग-अलग मजेदार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, पर गाजियाबाद में तो हकीकत में ऐसी अफवाह फैल गई कि किसी ने कार्टन में भर कर नोटों की गड्डियां एक कब्रिस्तान में फेंकी हैं।
इस सूचना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया, साथ ही पुलिस भी छानबीन के लिए पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला लिंक रोड के कब्रिस्तान का है, जहां तेजी से यह अफवाह फैली कि कोई यहां नोटों की गड्डियों से भरे कार्टन फेंक गया है।
इस अफवाह के बाद, आसपास रहने वाले कई लोग कब्रिस्तान की ओर भागे। इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर आ गई, पर जब कार्टन को खोलकर देखा गया तो उसमें से धागा और कबाड़ का सामान निकला।
1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद देश में तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, पर आप ऐसी किसी बात पर बिल्कुल यकीन न करें। अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए आपके पास 30 दिसंबर तक का वक्त है।

  • TAGS
  • कब्रिस्तान में फेंके नोट
  • मौके पर पहुंची भीड़