नहीं रहीं जयललिता, 68 की उम्र में निधन, 1948-2016

चेन्नई.जिंदगी के लिए 75 दिन के संघर्ष के बाद 68 साल की जे. जयललिता का आज यहां निधन हो गया। पांच बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता 22 सितंबर से अपोलो हाॅस्पिटल में एडिमट थीं।
रविवार शाम उनकी पार्टी AIADMK ने एलान किया था कि जयललिता पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आने की खबर आई और दोबारा ICCU में उन्हें शिफ्ट किया गया।
सोमवार शाम तमिल मीडिया के जरिए उनके निधन की भी खबरें आईं। पार्टी का झंडा भी झुका दिया गया। लेकिन हॉस्पिटल ने तुरंत इन दावों को खारिज कर दिया। निधन की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि जयललिता सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर रहे ओ. पन्नीरसेल्वम तमिलनाड़ु के अगले सीएम होंगे।
सोमवार रात को अपोलो हॉस्पिटल के बाहर हलचल तेज हो गई थी।
– ओ. पन्नीरसेल्वम सोमवार रात पौने 12 बजे अन्नाद्रमुक के हेडक्वार्टर्स पहुंचे। वहां पार्टी विधायकों की आपात बैठक हुई।
– उधर, राजभवन में राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बीच मीटिंग खत्म हुई।

  • TAGS
  • चेन्नई
  • जयललिता
  • संघर्ष के 68 साल