खराब खाने की शिकायत करने पर BSF जवान तेज बहादुर को मिली सज़ा, नौकरी से किया बर्खास्त

0
शेयर कीजिये

आखिरकार बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। कुछ महीने पहले तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जवानों को मिल रहे खराब खाने की शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ को सफ़ाई देनी पड़ी थी।

तेज बहादुर के वीडियो के बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था। पीएमओ ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी। यादव ने अपने सीनियर अधिकारियों पर भी भोजन की राशि के नाम पर घपला करने का आरोप लगाया था।

अगले पेज पर पढ़ें, पत्नी ने कहा अब हर माँ अपने बेटे को फौज में भेजने से डरेगी…

Facebook Comments