लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मीट कारोबारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. मीट विक्रेता एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शाम छह बजे मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग में जाकर मिला था. बैठक में सीएम योगी ने मीट कारोबारियों को आश्वासन दिया है कि ये सरकार सबकी सरकार है. ये सरकार किसी के मजहब को लेकर कोई भेदभाव नहीं करेगी.
यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्दार्थनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि सीएम योगी की मीट प्रतिनिधियों के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक चली है. इस बैठक में सीएंम योगी ने साफ तौर पर कहा है कि मीट कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के नियमों के मुताबिक ही काम करना होगा. सीएम ने यह भी कहा कि किसी के खिलाफ जाती या चेहरा देखकर कार्रवाई नहीं की जाएगी.