VIDEO : अलवर हिंसा में मारे गए पहलु खान के इंसाफ के लिए : कड़ी घूप में धरने पर बैठीं 80 साल की माँ बोलीं लोगों का मिल रहा साथ

0
शेयर कीजिये

image source:gattyimage

गौरक्षा के नाम पर मारे गए पहलू खान के परिवार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर इन्साफ की  मांग के साथ धरना दिया। इस दौरान साथ में पहलू खान की 80 साल की माँ भी मौजूद थीं, जिन्होंने कड़ी धूप के बीच अपने बेटे की हत्या करने वाले गुंडों को सज़ा देने की मांग की।
पहलू खान की माँ का कहना है कि परिवार के साथ हो रही नाइंसाफी से नाराज वे हैं। नामजद आरोपी होने के बावजूद दो हफ्ते हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया हैं।
धरने में शामिल पहलू खान के साथी अज़मत के भाई यूसुफ ने बताया कि पहलू खान बुजुर्ग थे। उनकी इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई वे बर्दाश्त न कर सके।
आगे बताया कि उनके साथ मौजूद दूसरे जवान लड़कों को भी काफी चोटें आईं थीं। उनके 26 साल के भाई अज़मत की हालत बेहद खराब है। पिटाई से उनकी रीढ़ की हड्डी और दिमाग में गहरी चोटें आई हैं। अभी भी वह पूरी तरह से बेड पर हैं। कुछ भी खा-पी भी नहीं पा रहे हैं।
प्रदर्शन में पहुंचे पहलू खान के गांव के निवासी ने बताया कि गौ रक्षा के नाम पर खुलेआम गुंदागर्दी हो रही है लेकिन इन पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

  • TAGS
  • alwar pahlu hattya kand
  • pahlu ki ma baithi dharne par