क्या रिलायंस Jio 4G सिम लेने वाले ग्राहक ठगे जा रहे हैं? पढ़ें सच क्या है

0
शेयर कीजिये

इन दिनों रिलायंस के Jio 4G सिम को लेने के लिए लोगों में रेस लगी है, और इसको पाने के लोग लाईन तक लगा रहे हैं l रिलायंस ने जब से इसे लांच किया है, दूसरी कम्पनियां सोचने पर मजबूर हो गयी है, और ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने डाटा पैक को सस्ता करने पर विचार कर रहीं हैं l
फ़िलहाल Jio 4G सिम की अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा पैक की वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं, और अगर आपने भी इसे लेने का मन बना लिया है तो पहले इसके बारे में ठीक से जान लीजिये, कि कंपनी किन शर्तो पर इस सिम को दे रही है ?
पहले तो Jio 4G सिम LYF हैंडसेट के साथ ही मिलता था, और इसमें मिल रही अनलिमिटेड सुविधाएँ सिर्फ इसी के साथ मिलती थी, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण कंपनी ने इसे सभी 4G हैंडसेट के लिए उपलब्ध करा दिया है और इसे लेने के लोग लाईन तक लगा रहे हैं l Jio 4G सिम लेने के लिए आपको जानना जरूरी है कि कंपनी जिस पैक को अनलिमिटेड बताकर ग्राहकों को दे रही है, क्या वाकई वो अनलिमिटेड है ?
लोगों के मन में इस सिम को लेकर बहुत सारे सवाल हैं, जैसे क्या ये सभी हैंडसेट में चलेगा या नही और कंपनी जैसा प्लान बता रही है वैसा ही मिलेगा या नही ? आज हम आपके सारे सवालों के जवाब देंगे, जिससे आप इस धूम मचाते हुए इस 4G सिम का इस्तेमाल पूरी जानकारी के साथ कर सकें l
एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक अगर आप LYF के हैंडसेट के साथ इस अनलिमिटेड प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कॉल, डाटा पैक सब अनलिमिटेड मिलेंगे, लेकिन अगर आप Jio 4G लेकर सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, टीसीएल और अल्काटेल के 4G हैंडसेट पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डाटा प्लान 2GB तक मिलेगा, जिसके बाद एक लॉग इन प्रोसेस से ये प्लान अनलिमिटेड में बदल जाता है लेकिन उसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है l #source insist post

जानिए क्यों लगता है 4 से 5 दिन का समय Reliance Jio 4G की सिम एक्टिवेट होने में

Facebook Comments

  • TAGS
  • Jio 4G
  • Jio 4G सिम
  • LYF हैंडसेट
  • Reliance Jio 4G
  • आसुस
  • एलजी
  • टीसीएल
  • पैनासोनिक
  • माइक्रोमैक्स
  • सैमसंग