सऊदी अरब के मक्का शहर में शुक्रवार को सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने एक आंतकी को गोली मार दी, मारे गए आतंकी की सुरक्षा बलों को तलाश थी ।अरब न्यूज़ के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया । सुरक्षा बलों और एक बंदूकधारी के बीच फायरिंग भी हुई है ।
अरब न्यूज़ के कहना है कि आत्मघाती हमलावर मक्का में मस्जिद हराम के पास हमला करके सुरक्षाकर्मियों और नमाज़ियों को मारना चाहते थे रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने मक्का में अल-असीलह इलाके में से एक इमारत को घेर लिया जहां आतंकियों को छिपाया गया था। बताया गया है कि इस गोलीबारी में सुरक्षाबलो की तरफ से कोई घायल नहीं हुआ है ।
वायरल विडियो – खूबसूरत मंज़र, परिंदे भी लगा रहे है तवाफ़
देखें मदीने का एक खूबसूरत विडियो, परिंदे भी तवाफ़ लगते हुए
Posted by Muslim World Website on Wednesday, October 19, 2016