शुक्रिया मेरे मुसलमान भाईयों, आपने मुझे गाली ना देकर मेरी इज़्ज़त रख ली: न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी

Admin

इंडियन मुस्लिम

हिंदी न्यूज 24 की एंकर साक्षी जोशी ने देश के मुसलमानों का शुक्रिया अदा किया है. दरअस्ल बीते मंगलवार को शब ए बारात थी जिसमें कुछ मुस्लिम नौजवान बाईकों पर सवार होकर सड़क पर स्टंट करते हैं. न्यूज एंकर साक्षी जोशी ने ऐसे लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी.

उनकी इस टिप्पणी को मुस्लिम यूजर्स ने उन्हें खूब सराहा, और उनके साथ किसी ने अब्शब्द नही कहे जिसको लेकर उन्होंने शुक्रिया अदा किया. साक्षी जोशी ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की है और मुसलमानों को शुक्रिया अदा किया.

आगे साक्षी जोशी ने कहा कि इसके उलट जब भी हिंदू धर्म में कुछ ऐसा लगता है जो दिल से अच्छा नहीं लगता तो हमारे धर्म के ठेकेदार धमकाने आ जाते हैं, गाली देते हैं, सारी हदें पार कर देते हैं। इस ट्वीट पर भी कुछ हिंदू मज़े ले रहे थे।. इसे कहते हैं sadistic pleasure. Intolerant कौन है ये साफ दिख रहा है.

दरअसल एक विचारधारा विशेष के एंकर ने टिप्पणी की थी कि आज शब ए बारात है लिहाजा होशियार रहें. इसी पर टिप्पणी करते हुए साक्षी ने कहा कि साल 2007 में ड्यूटी से लौटते वक़्त मैं इसका अनुभव कर चुकी हूँ.