अज़ान को लेकर विवादित बयान देने वाले सोनू निगम अब तीन तलाक के मुद्दें में भी कूद चुके है. उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग करते हुए कहा कि तीन तलाक का अब तक जारी रहना हैरानी की बात है. यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सोनू ने इस दौरान कहा, ‘भारत को समान कानून लाना ही पड़ेगा. इस देश को आप कई कानूनों से नहीं चला सकते.’ उन्होंने समान कानून के लिए देश के लोगों को आगे आने की अपील तक कर डाली.
उन्होंने कहा कि समान नागरिक आचार संहिता के लिए लोगों को सामने आना चाहिए, यह देश के फायदेमंद होगा. सोनू के मुताबिक, ‘अगर हमारे कानून सख्त हों तो कई सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सोनू निगम ने भारत और पाकिस्तान के बीच कलाकारों की आवाजाही पर रोक को गलत ठहराया. उन्होंने कला और कलाकारों को दो देशों को जोड़ने वाला पुल बताया.
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कम उम्र के योगी उत्तर प्रदेश में जैसा काम कर रहे हैं, देश को वैसे ही लोग चाहिए.