
Video: देखिये करिश्मा, तिलावत के बाद जब पहाड़ से पानी गिरने लगा
Adminइस्लाम
कभी-कभी कुदरत का करिश्मा हो जाते हैं जिनपर हर किसी को यकीन आसानी से नहीं होता ऐसा ही एक किस्सा है यरुशलम शहर का जहां पानी की कमी आने के बाद कुछ इंसानों ने फैसला किया कि पहाड़ी पर जाकर कुरान की आयत को पढ़ा जाए शायद इससे कुछ हो जाए मुझे ऐसा किया वीडियो में देख रहे हैं.
इन लोगों ने पहाड़ पर जाकर तकलीफ 1 घंटे तक करण के साथ और इसके बाद आप देख ही रहे हैं पहाड़ से पानी का चश्मा फूट गया और इन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा अगर आप भी यकीन रखते हैं इस पोस्ट को अपने मुस्लिम भाइयों तक शेयर जरूर करें.
क़ुरआन पाक का करिश्मा,क़ुरआन पाक रहती दुनिया तक इंसानियत के लिये चश्मा ऐ हिदायत है। अगर पहाड़ों पर पढ़ी जाए तो इसका असर होता है ऐसी ही एक वीडीयो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है।