देश में एक तरफ जहाँ गौरक्षक सरेआम आतंक मचा रहे हैं, वहीँ दूसरी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उन्हें एक और गुरु मन्त्र दिया है।
योगी ने कहा कि सिर्फ गौ माता की जय बोलने से गौ माता का संरक्षण नहीं हो पाएगा बल्कि इसके लिए ईमानदारी से काम करना होगा। आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ-भाजपा समन्वय कार्यक्रम में यह बात कही।
योगी ने आगे कहा कि हमने देश के महापुरुषों को जाति के आधार पर बांट दिया है। उसी आधार पर अब हर जाति अपने महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की घोषणा करती है। साथ ही समाज को जातीय आधार पर बांट दिया गया है।
इस दौरान योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री ने सफाई करने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले तो गंदगी हम करेंगे और फिर उम्मीद करेंगे कि कोई सांसद, विधायक आए और हमारी नाली साफ़ कराए। हमें खुद साफ़-सफाई के प्रति जागरूक होना होगा। साभार : सिआसत हिंदी
देखें – गाय के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले गौरक्षकों को CM योगी ने दिया एक और गुरु मंत्र
शेयर कीजिये