2000 का नया नोट आये 10 दिन भी नहीं हुए की नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया

0
शेयर कीजिये

आपने 2000 का असली नोट तो देखा है तो अब नकली नोट भी देख लीजिए। साथ ही छापने वालों से भी मिलिए। अभी 2000 के नोट को आए हुए 10 दिन भी नहीं हुए कि नकली नोट भी छप कर बाजार में आ गए है। पूरे देश में बैंको और ATM के बाहर हाहाकार मचा हुआ है लोगे अपने नोट एक्सचेंज करबाने के लिए लंबी लंबी कतारो में खड़े है ऐसे में नकली नोट की कालाबजारी करने वाले लोग सक्रिय हो गए है।
ऐसे में नकली नोटों की कालाबजारी करने वाला पाकिस्तान के बॉर्डर के साथ लगते तरनतारन के कस्बा भिखीविंड में गिरोह के शातिर सदस्यों ने 2000 का नकली नोट मार्केट में उतार दिया। भनक लगते ही पुलिस ने नोटों व उपकरणों समेत इस गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 2000 रुपए के जाली नोट तैयार करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि उनका एक साथी भागने में सफल हो गया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 2000 रुपए की पांच जाली नोट, स्कैनर और कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया है।
एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कस्बा भिखीविंड में एक गिरोह के सदस्य सरकार द्वारा जारी किए गए 2000 रुपए के नए नोटों को स्कैन कर 2000 रुपए के जाली नोट बनाने का काम कर रहे हैं।वह जाली नोटों को दुकानदारों व अन्य लोगों को देकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे।
इसी सूचना के तहत पुलिस ने कस्बा भिखीविंड में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने गिरोह के सदस्य हरजिंदर सिंह उर्फ कालू व संदीप कुमार उर्फ दीपक निवासी भिखीविंड को उक्त समान सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी गुरमिलाप सिंह उर्फ गोरा निवासी खालड़ा भागने में सफल हो गया।

Facebook Comments

  • TAGS
  • 2000
  • असली
  • कालाबजारी
  • नकली नोट
  • नोट