सुरेंद्र नगर गुजरात में दलितों का विरोध करने के एक नया तरीका सामने आया है हाल ही में कुछ दलितों की पिटाई से गुस्साए दलित समाज लोगो ने अपने एक अलग ही तरीके से विरोध किया हाल ही में गो रक्षा दल वालों द्वारा मरे हुए जानवर के चमड़ा निकलने वाले चार दलितों की पिटाई की थी जिसका गुस्सा पुरे दलित समाज में रोष का विषय बना हुआ था.
दलितों की पिटाई से गुस्साए दलित समाज के लोगो ने किया अनोखे तरीके से विरोध
आज तड़के सुरेंद्रनगर गुजरात में दलित समाज ने मरे हुए जानवरों की ट्रकों में भरकर कलेक्ट्रेट पहुचे ओर कहा कि अब आप ही संभालो इन्हें इनका अंतिम संस्कार करो. जो की प्रशासन के लिए एक सरदर्द का विषय बना हुआ है, क्योकि मरे हुए जानवर की शहर से बहार करने का काम दलित समाज को ही करना होता था और मरे हुए जानवर के चमड़े से अपनी जीविका खर्च चलाते थे.
लेकिन अब इस काम के लिए सरकार को किसी नए विभाग को बनाना होंगे जब यह काम हो सकेगा. क्या ऊँची जाती के लोग इस काम को करेगे? जब दलित समाज इस काम को करने से पूरी तरह इनकार कर देता है तो? मगर आये दिन हो रही घटनाओं की बजह से पूरा दलित समाज गुस्से में है.
Comments
comments