स्कर्ट पहने आयी भारतीय महिला एंकर को ‘हाशिम अमला’ ने इंटरव्यू देने से किया इनकार

शेयर करें
  • 7.8K
    Shares

साउथ अफ्रीका क्रकेट टीम के बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक इंडियन महिला एंकर को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था क्योंकि उस महिला ने शार्ट कपडे पहने यानि की स्कर्ट पहने हुए थी जिससे उस महिला का बदन (शरीर) दिख रहा था किसी भी महिला को इस हालत में देखना इस्लाम के सिंद्धान्तों के खिलाफ था.

शॉर्ट ड्रेस-लो नेक टॉप में पहुंचीं थी इंडियन एंकर हाशिम अमला का इंटरव्यू लेने

यही मुख्या वजह रही कि हाशिम अमला ने इंडियन महिला एंकर को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था. फिर उन्होंने शर्त रखी थी की अगर महिला एंकर पूरे कपडे पहनती है तो वह अपना इंटरव्यू देंगे उस इंटरव्यू को लेने बाले चैनल को उनकी इस शर्त को स्वीकारना पड़ा था.

जिसके बाद एंकर को दूसरी ड्रेस (साधारण लिबास) में आना पड़ा यह घटना दिसम्बर 2015 के आस पास की है जब साऊथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी हाशिम अमला अपनी लंबी दाढ़ी और इस्लाम को सही तरह से फॉलो करने की वजह से चर्चाओं में बने रहे है.

हाशिम अमला ने अपनी नेशनल टीम की ड्रेस पर एक शराब का विज्ञापन करने से मना कर दिया था जिसके बाद वह 500 डॉलर का जुर्माना भरने के लिए तैयार हो गए थे.

हाशिम अमला की पहचान का कारण

अपनी लंबी दाढ़ी और इस्लाम के सिंद्धान्तों को उनके समय पर पूरा करना एवं इस्लाम के खिलाफ कोई काम न करना ही आप की पहचान का कारण बनी. हाल ही में सोशल मिडिया साउथ अफ्रीका क्रकेट टीम के बल्लेबाज हाशिम अमला  का एक स्टेटमेंट वायरल हुआ जिसमें हाशिम अमला ने कहा था कि “इस्लाम के लिए क्रिकेट को छोड़ सकता है”

Comments

comments

  • TAGS
  • Hindi News
  • Mytodayweb
  • News In Hindi
  • इस्लाम के लिए क्रिकेट को छोड़ सकता है
  • बल्लेबाज हाशिम अमला
  • भारतीय महिला एंकर
  • साउथ अफ्रीका
  • हाशिम अमला
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp