सुल्तानपुर में आयोजित अपनी एक सभा में आल इण्डिया मंजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्टीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानो की बदहाली के लिए सपा वसापा और कांग्रेस की जिम्मेदार ठहराया था.
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा सीधा निशाना
ओवैसी ने कहा की केंद्र सरकार हर साल यूपी के लिए 4 करोड़ का बजट देती है जिसमे यूपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए पैसे का कोई निर्धारण नहीं किया गया। मुजफ्फरनगर में 50 साल से रह रहे मुसलमानो को बेघर कर दिया गया।
दादरी में हुई अख्लाक की मौत का जिम्मेदार ओवैसी ने पूर्ण तरह से उत्तरप्रदेश सरकार की ठहराया है.
ओवेसी ने अपने भाषण के दौरान कहा हम पूरी तरह से मुस्लिमो और दलितों के हक़ की बात करते है। न सपा का न ही बीएसपी न कांग्रेस ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की मध्यप्रदेश और गुजरात में दलितों पर अत्त्याचार हुआ मध्यप्रदेश के मुसलमानो पर अत्त्याचार हुआ जिस पर पीएम ने लंबे समय बाद बयान दिया।
ओवैसी साहब ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे यूपी दौरे से डर गई है इसी वजह से कई जिले में मुझे आमसभा की इजाजत नहीं मिल रही है असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाब के लिए अपना बिगुल फुक चुके है.
Comments
comments