शेयर करें
पीएम मोदी ने आपने कर्यक्रम मन की बात में कश्मीर में बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि कश्मीर समस्या का एक ही हल है एकता और ममता,
वही दूसरी और विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया का यह मानना है. कि कश्मीर में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटना चाहिये और पाकिस्तानकी बात करने वाले लोगो को सीधे गोली मार देनी चाहिय.
इतना ही नही तोगड़िया ने आगे कहा कि देश की रक्षा खाली भाषण से नही होती. देश की रक्षा गोली, बन्दूक, तोप और तलवार से होती है.
तोगड़िया ने किसानों के फायदे बताते हुए कहा कि गो मूत्र 200 रुपये लीटर बिकता है. जो की फेसवाश, बनाने के काम आता है. और गाय के गोबर का इस्तेमाल लेप बनाने के रूप में किया जाता है.
Comments
comments